भगवान शंकर के 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने के लिए दिल्ली से पैदल निकले इंदर चौहान आज बलरामपुर जिले के रामानुजगंज पहुंच गए है। इंदर अब तक 4000 किलोमीटर से अधिक की पैदल यात्रा करके 9 ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर चुके है और अब बाकी बचे 3 ज्योतिर्लिंग के दर्शन हेतु पैदल यात्रा जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार, इंदर लगभग 9 महीने पहले दिल्ली से पदयात्रा पर निकले थे। लगातार पैदल चलकर उन्होंने अभी तक उज्जैन के महाकालेश्वर, गुजरात के सोमनाथ नासिक आंध्र प्रदेश एवं तमिलनाडु समेत 9 ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर चुके हैं और उनकी यह पैदल यात्रा अनवरत जारी है।
इंदर चौहान झारखंड के देवघर में बाबा भोलेनाथ के दर्शन के लिए निकल पड़े हैं। इसी कड़ी में वे छत्तीसगढ़ के बलरामपुर पहुंचे। उन्होंने बताया कि उन्होंने 12 ज्योतिर्लिंग के पैदल यात्रा कर दर्शन करने का संकल्प लिया है और वे लगातार पैदल चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि रास्ते में लोग उनको भोजन करवाते हैं और उनके आराम करने की व्यवस्था भी करवाते हैं।