भारतीय वायु सेना दिवस के मौके पर शख्स ने बना डाला 1360 माचिस की तीलियों से अनोखा एयरक्राफ्ट, लगे 5 दिन

आज 8 अक्टूबर का दिन देश में भारतीय वायुसेना दिवस के रूप में मनाया जा रहा हैं। भारतीय वायुसेना की 89वीं की वर्षगांठ है। आजादी से पहले इंडियन एयरफोर्स को यूनाइटेड किंगडम की रॉयल एयर फोर्स के सहायक बल के रूप में खड़ा किया गया है, लेकिन अब भारतीय वायु सेना विश्व की सबसे दुर्जेय वायु सेना में से एक है। आजादी से पहले वायुसेना को रॉयल इंडियन एयरफोर्स कहा जाता था। भारतीय वायु सेना, संयुक्त राज्य अमेरिका, रूस और चीन के बाद दुनिया की चौथी सबसे बड़ी वायु सेना है और सालों से विभिन्न युद्धकालीन और शांतिकालीन अभियानों में इंडियन एयरफोर्स ने अपनी क्षमता और शक्ति साबित की है।

इस बीच सुरक्षा के लिए वायु सेना के अहम योगदान को देखते हुए भारतीय वायु सेना दिवस के खास मौके पर ओडिशा के रहने वाले सास्वत रंजन साहू ने कमाल कर डाला है। जी दरअसल उन्होंने 1360 माचिस की तीलियों का इस्तेमाल कर 'वेस्टलैंड वापिती' विमान की प्रतिकृति बनाई है। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, वेस्टलैंड वापिती के 33 इंच लंबे और 40 इंच चौड़े मॉडल को बनाने में मुझे 5 दिन लगे।