शख्स को 300 मैच के बाद भी Tinder पर नहीं मिली लड़की, बना डाला खुद का एप, 2 लाख लोग कर रहे इस्तेमाल

वर्तमान समय में इस तकनिकी के जमाने में कई तरह की एप आ चुकी हैं जिनमें से कुछ डेटिंग ऐप भी हैं जिसपर लड़के-लड़कियां एक-दूसरे की प्रोफाइल देखते हैं और डेट पर जाते है। इनमे से एक नामचीन एप हैं Tinder जिसपर एक शख्स ने खूब तलाश की लेकिन उसे 300 मैच के बाद भी डेट के लिए लड़की नहीं मिली तो उसके खुद की ही एक एप बना डाली जिसे इस समय करीब 2 लाख लोग इस्तेमाल में ले रहे हैं। हम बात कर रहे हैं 31 साल के जोश वुड की।

वुड ने 20-22 की उम्र में अपने फोन पर टिंडर का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। लंदन में रहने वाले जोश इसके कुछ सबसे पहले यूज़र्स में शुमार थे। उन्होंने टिंडर के अलावा Hinge और Bumble पर भी अपने लिए डेट तलाशने की कोशिश की, लेकिन उन्हें कोई भी रियल लाइफ डेट नहीं मिली। जोश बताते हैं कि लंदन आने के बाद भी वे साल भर अपने लिए डेट की तलाश में रहे, लेकिन उन्हें लड़कियों से जवाब तक नहीं मिलता था। आखिरकार उन्हें खुद को लिए बेहद पारंपरिक तरीके से लड़की की तलाश करनी पड़ी।

जोश बताते हैं कि इतनी आसानी ज्यादा ऑप्शन मिल जाने की सुविधा ने लोगों को काफी चुनिंदा बना दिया है। उन्हें अपने लिए लड़की ऐप पर तो नहीं मिली, लेकिन चेल्सिया के उन्हें पहली बार एक क्लब में मिलीं और तब से वे उनके साथ हैं। जोश ने अपने कामयाब रिश्ते से प्रेरित होकर Bloc नाम का एक ऐप बनाया, जो सोशल ईवेंट्स को कैच करता है और इससे लोग डेटिंग भी कर सकते हैं। ऐप स्टेडियम, रेस्टोरेंट, बार और ऐसी सोशल गेदरिंग वाली जगहों को दिखाता है, जिनमें से आप अपनी पसंदीदा जगह चेकइन कर सकते हैं। इन जगहों पर जाने वाले दूसरे लोगों से यूज़र की मुलाकात होती है और उनकी मुलाकात अपने पार्टनर से भी हो सकती है, जैसे खुद जोश की हुई।