जेब पर भारी पड़ी कुत्ते के दांतों की सफाई, बिल आया 5 लाख रुपये!

जिन घरों में कुत्ते पाले जाते हैं वहां उन्हें अपने घर के बच्चों की तरह रखा जाता हैं और उनकी सेहत का पूरा ख्याल रखा जाता हैं। कुत्तों के लिए घरों में सभी तरह की सुख-सुविधाएं जुटाई जाती हैं और अच्छे से अच्छा खानपान लाया जाता हैं। डॉग ओनर अपने कुत्तों को चेकअप के लिए समय-समय पर डॉक्टर के पास भी ले जाते हैं। लेकिन इसका एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं जहां कुत्ते के दांतों की सफाई करवाना जेब पर इस कदर भारी पड़ा कि आप भी हैरान रह जाएंगे।

शख्स अपने साथ पालतू डॉग को उसके दांत साफ करवाने के लिए क्लिनिक लेकर गया था, हालांकि उसे नहीं पता था कि आखिर में उसका बिल इतना बन जाएगा, जितने में आराम से सर्जरी निपट जाएगी। दिलचस्प बात तो ये रही कि जब उसने ये बात घर पर आकर बताई तो परिवार वालों ने भी उसका मज़ाक बना लिया।

शख्स ने खुद रेडिट पर अपनी कहानी बताई है और कहा है कि वो अपना 12 साल का कुत्ता लेकर उसके दांत साफ कराने के लिए क्लिनिक पहुंचा। उसने बताया कि कुत्ते को जब बेहोश किया गया, तो उसे किसी वजह से उन्हें ये प्रक्रिया रोकनी पड़ी। इसके बाद वे उसे कुछ मेडिकल टेस्ट के किए ले गए, जिसमें कार्डिएक स्क्रीनिंग और ब्लड वर्क भी शामिल थे। जब उन्हें सब कुछ सही लगा तो उन्होंने एक बार और उस प्रोसीज़र को शुरू किया। उन्होंने कुछ दांत निकाले और उसे बायोप्सी के लिए भेजा, ताकि पता चल सके कि ये कैंसरस नहीं है। इस सबसे पहले उन्होंने कुत्ते के मुंह का एक्स रे भी किया।