शादीशुदा जिंदगी लम्बे समय तक तभी टिक पाती हैं जब दोनों पार्टनर को एक-दूसरे पर भरोसा हो, अन्यथा इसका अंजाम तलाक के तौर पर देखने को मिलता हैं। तलाक का मामला जब कोर्ट में आता हैं तो कोर्ट द्वारा गुजर-बसर करने के लिए एक पार्टनर द्वारा दूसरे पार्टनर की आर्थिक मदद का फैसला सुनाया जाता हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला कनाडा के एक बिजनेसमैन के साथ जहां पति को बच्चे और पत्नी को पैसे देने थे। लेकिन पत्नी को पैसे नहीं देने के पीछे पति ने 1 मिलियन डॉलर को आग ही लगा दी। भारतीय करंसी के हिसाब से 5 करोड़ रुपये होते हैं।
ब्रूस मक्कोविल्ले ने कोर्ट में जज से कहा कि उसने अपने सारे बैंक अकाउंट्स से पैसे निकलवाए और आग लगा दी। उसने दो बार में 5 करोड़ रुपये जला दिए। ब्रूस ने जज साहब के सामने बताया कि उसके 6 बैंक अकाउंट्स थे। जिसमें से उनके 1 मिलियन डॉलर निकलवाए और आग लगा दी।इस जुर्म के लिए उसे 30 दिनों के लिए जेल भेजा गया हैं। लोगों को ब्रूस की बात पर यकीन नहीं हुआ। तो उसने कोर्ट में सारे बैंकों से निकाले गए पैंसों के रिसिप्ट भी सबूत के तौर पर दिखाई। ब्रूस ने बताया है कि उसे अपनी प्रॉपर्टी बेचकर ये पैसे जोड़े थे। ब्रूस की इस करतूत पर कोर्ट ने कहा ये हरकत ना सिर्फ व्यक्तिगत तौर पर बल्कि सार्वजनिक दृष्टि से भी गैरजिम्मेदाराना लग रही है। उसे 30 दिन की जेल की सजा और इसके अलावा 2000 कैनेडियन डॉलर का जुर्माना देने को कहा गया है।