महाराष्ट्र (Maharashtra) के नासिक (Nashik) में एक घर के अंदर चपके से तेंदुआ (Leopard) घुस आया और उसने सो रहे कुत्ते पर हमला कर दिया। यह पूरी घटना घर के बाहर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, घर में लगे सीसीटीवी कैमरा में ये घटना रिकॉर्ड हो गई। ये घटना 29 सिंतबर की है। वीडियो में देखा जा सकता है कि तेंदुआ धीरे से सो रहे कुत्ते के पास जाकर अटैक कर देता है। वो जबड़े से कुत्ते के गले को पकड़ लेता है। कुत्ता भौकते हुए जैसे-तैसे पीछा छुड़ाता है और भाग निकलता है। दिल दहला देने वाला ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये घटना अगले दिन सुबह उजाकर हुई। उस वक्त तक तेंदुआ वापिस जंगल की ओर निकल चुका था। घटना के बाद वन अधिकारियों ने भी इस घटना को देखा और पड़ोस की पूरी खोजबीन की, लेकिन तेंदुआ नहीं मिला।
वीडियो देखने के बाद ट्विटर पर कई रिएक्शन्स आ रहे हैं। सबसे ज्यादा उत्सुकता लोगों के ये जानने की है कि अटैक के बाद कुत्ते का क्या हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना के बाद कुत्ता भाग निकला था।