महाराष्ट्र के जालना जिले में एक शख्स 100 फीट ऊंचे मोबाइल के टॉवर पर चढ़ गया। उसकी जिद थी कि जब तक पत्नी ससुराल आने के लिए तैयार नहीं हो जाती, वह टॉवर से नहीं उतरेगा। इस शख्स का नाम गणपत बकल है। बाद में ग्रामीणों, फायर ब्रिगेड और पुलिस कर्मियों के आश्वासन के बाद गणपत नीचे आया। घटना बुधवार को बदनापुर तहसील के दाभड़ी गांव की है।
गणपत की पत्नी किसी बात से नाराज होकरअपने मायके चली गई और उसने वापस आने से इनकार कर दिया। कई बार मनाने के बाद बावजूद जब शख्स की पत्नी अपने मायके से वापस नहीं आई तो उसने 100 फीट ऊंचे मोबाइल टॉवर पर चढ़ने का फैसला किया और जिद किया कि जब तक उसकी पत्नी ससुराल आने के लिए तैयार नहीं हो जाती, वह टॉवर से नहीं उतरेगा। ग्रामीणों, फायर ब्रिगेड और पुलिस कर्मियों के आश्वासन दिया कि वे घरेलू विवाद को सुलझाने का मदद करेंगे। जब जाकर गणपत मोबाइल के टॉवर से निचे उतरा।
पुलिस अधिकारी ने कहा, 'वह शराब के नशे में था। वह चार घंटे बाद टावर से नीचे आया। उसे हिरासत में लिया गया और बाद में छोड़ दिया गया।'