पुणे : महालक्ष्मी मंदिर में देवी को पहनाई 16 किलो सोने की साड़ी

पुणे में मंगलवार को सारस बाग में स्थित महालक्ष्मी मंदिर में देवी को दशहरे के मौके पर 16 किलो वजनी सोने की साड़ी पहनाई गई। यह साड़ी देवी को साल में दो बार पहनाई जाती है।

दशहरा और लक्ष्मी पूजन के अवसर पर यहां पर भारी संख्या में श्रद्धालु जुटते हैं। दक्षिण भारतीय कारीगरों ने 8 साल पहले इस साड़ी को तैयार किया था। इस साड़ी को बनाने में छह महीने से अधिक का समय लगा था।