चोर ने लिखी भगवान को चि‍ट्ठी, फिर किया दानपेटी पर हाथ साफ

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल में मंदिर में चोरी का अनोखा मामला सामने आया है। यहां राधाकृष्णन वार्ड में स्थित सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में एक चोर ने भगवान के नाम पर एक चिट्ठी लिखकर मंदिर की दान पेटी तोड़कर हजारों की चोरी कर ली।

क्या लिखा चिट्ठी में?

चोर ने इस चिट्ठी में सारे गुनाह माफ करने की बात लिखी है। इसमें चोर ने कहा कि परेशान होने के कारण वह अपराध कर रहा है। हे भगवान! मैंने जो भी गलती अभी तक की है उसके लिए आपने क्षमा किया है। आज से मैं पूरी तरह चोरी छोड़ दूंगा। ऐसी कोई भी गलती नहीं करूंगा। भगवान धर्म की खातिर और आई-पापा की खातिर आपको आना ही पड़ेगा। यद‍ि सब कुछ ठीक हो जाता है तो मैं समझूंगा आपने मुझे लास्ट मौका दिया है। भगवान अब अगर सब कुछ ठीक हो गया तो मैं आपके किसी भी मंदिर में 500 रुपये का दान करूंगा।

यह चिट्ठी दान पेटी के पास ही रखी मिली है। मंगलवार की सुबह जब श्रद्धालु मंदिर पहुंचे तो उन्हें दान पेटी टूटी मिली। फिर उन्हें चिट्ठी भी मिली, जिसमें चोर ने भगवान के नाम पर लिखी है। बताया जा रहा है कि दान पेटी पिछले 3 साल से नहीं खोली गई थी। पेटी में लगभग 40 से 50 हजार नगद राशि होने का अनुमान है। चोरी की घटना से क्षेत्र में लोगों में रोष है। श्रद्धालुओं ने इस मामले की शिकायत पुलिस में की है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।