मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के होशंगाबाद रोड स्थित एक बस स्टॉप पर मौजूद लोग उस समय सकते में आ गए जब वहां लगी फेयर कलेक्शन मशीन पर ब्लू फिल्म चलने लगी। यात्रियों ने इसका वीडियो ही बनाया। यात्रियों ने इसकी शिकायत जिला प्रशासन से भी की। सोशल मीडिया पर बस स्टॉप के फेयर कलेक्शन मशीन में चलने वाली ब्लू फिल्म वायरल होने और यात्रियों द्वारा शिकायत मिलने के बाद नगर निगम प्रशासन और बीसीसीएस के दफ्तर में हड़कंप मच गया।
बता दे, इन बस स्टॉप पर भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (बीसीसीएल) द्वारा संचालित नगर निगम की बसें चलती हैं। बसें नगर निगम की हैं, जबकि प्रबंधन बीसीसीएल करता है। बीसीसीएल के डायरेक्टर केवल मिश्रा ने आजतक से बात करते हुए बताया कि उन्हें मिली जानकारी के अनुसार बस स्टॉप की फेयर कलेक्शन मशीन पर चली ब्लू फिल्म सॉफ्टवेयर में 28 अक्टूबर को अपलोड किया जाना सामने आया है। उन्होंने बीसीएलएल के अफसरों को इसकी शिकायत साइबर सेल और बागसेवनिया थाने में देने को कहा है।बता दे, जिस बस स्टॉप पर ये ब्लू फिल्म चली उसके आस-पास हज़ारों की संख्या में कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राएं रहते हैं। ज्यादातर छात्राएं इन्ही बस स्टॉप से बस पकड़ती हैं।
वही भोपाल के मेयर आलोक शर्मा का कहना है कि यह बेहद ही गंभीर मामला है। उन्होंने निगम अधिकारियों को जल्द ही FIR दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।