मध्यप्रदेश के सागर में बुधवार को मकर संक्राति के मौके पर एक शक्स ने 4 किग्रा वजनी पतंग करीब 70 फीट की उंचाई पर उड़ाई। 36 साल के नरेंद्र पटेल ने इस पतंग को एक पॉलिथीन और 3 किलो बांस से बनाया था। पतंग 15 X17 फीट की थी। ज्यादा वजन होने की वजह से नरेंद्र इस पतंग को सिर्फ 8 मिनट तक उड़ा पाया।
उधर, मकर संक्रांति पर सूरत में भी जमकर पतंगबाजी हुई। बुधवार को लोगों ने सुबह से जमकर पतंगबाजी की। वहीं, रात होते ही आतिशबाजी देखी गई। लोगों ने कंदील जलाकर आसमान में उड़ाई। पूरा आसमान दीपमाला से ऐसे जगमग दिखा, जैसे नजारा दिवाली पर दिखता है।