'लग्जरी ऑटो' : वॉश बेसिन, मोबाइल फोन चार्जिंग पॉइंट से लेकर TV तक सब सुविधा है इस ऑटो में, फिल्मी सितारे भी कर रहे है तारीफ

लग्जरी कार तो आपने कई देखी होगी या उनमें सफ़र भी किया होगा लेकिन आज हम आपको ऐसे ऑटो रिक्शा के बारे में बताने जा रहे है जिसको 'लग्जरी ऑटो' से जाना जाता है। मुंबई में चलने वाला ये ऑटो अपने यात्रियों को हर मुमकिन सुविधा देना चाहता है। इस ऑटो के अन्दर आपको वॉश बेसिन, मोबाइल फोन चार्जिंग पॉइंट, प्लांट से लेकर डेस्कटॉप मॉनिटर, प्‍यूरीफाइड पानी जैसी सुविधाएं मिलेंगी। तो है न ये 'लग्जरी ऑटो'।

इस ऑटो को सत्यवान गीते नाम का एक शख्स चलाता है। यह ऑटो मुंबई का पहला 'होम सिस्‍टम' ऑटो माना जा रहा है। ऑटो के अंदर खूबसूरत पौधे भी लगाए गए हैं। इस ऑटो ने मुंबई के यात्रियों को हैरान कर दिया है। अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने भी सिकी फोटो पोस्ट कर चालक की तारीफ की है। अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने ट्वीट किया कि मुंबई का यह जुगाड़ ऑटोरिक्शा जुगाड़ का बेहतर उदाहरण है। यह हाल ऑफ फेम की श्रेणी का है।

इतना ही नहीं ऑटो के चालक सत्यवान एक किलोमीटर की यात्रा करने वाले बुजुर्गों से कोई किराया भी नहीं लेते हैं। सत्‍यवान का कहना है कि यात्रियों को बेहतर सेवाएं देने के लिए ये सब किया है।