पढ़ाई के लिए जद्दोजहद / पेड़ पर मचान बनाकर ऑनलाइन क्लास अटेंड कर रहे स्टूडेंट़्स, ये है वजह

देश में लॉकडाउन के चलते सभी जगह स्कूल-कॉलेज बंद हैं ऐसे में सरकार ने केजी से पीजी तक स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन पढ़ाई शुरू की है। हालाकि, कई जगहों पर मोबाइल नेटवर्क ठीक से नहीं होने के कारण लोगों को पढ़ाई में काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला बूंदी शहर से सटे दलेलपुरा गांव में। यहां गांव में करीब तीन किमी दायरे में मोबाइल नेटवर्क ठीक से नहीं पकड़ता। गांव में नेटवर्क प्रॉब्लम की वजह से कॉलेज स्टूडेंट्स ने ऑनलाइन स्टडी का अलग तरीका निकाल लिया। पेड़ों पर चारपाई लगाकर मचान बना ली और धूप से बचने के लिए उस पर चादर तानकर ऑनलाइन स्टडी कर रहे हैं।

गांव में ऊंचाई वाले पेड़ पर नेटवर्क-स्पीड पूरी मिल जाती है। गांव में 12वीं के 12, 10वीं के 15 और कॉलेज के 10 स्टूडेंट्स हैं। उन्होंने पेड़ों पर ही अपना क्लासरूम बना लिया है। इसके अलावा, कई स्टूडेंट्स के पास एंड्रॉयड मोबाइल नहीं है। ऐसे में जिस छात्र के पास लैपटॉप होता है उससे मोबाइल का नेटवर्क कनेक्ट करके कई छात्र एक साथ पढ़ाई कर रहे हैं। रजिस्टर-कॉपी में नोट्स भी उतार लेते हैं। गांव के आसपास पहाड़ी एरिया है। इसलिए, नेटवर्क आने में दिक्कत आती है।