बटर चिकन खाने के लिए एक व्यक्ति को चुकाने पड़े 1.23 लाख रूपये, जाने क्या है वजह

ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में एक व्यक्ति को अपनी पसंदीदा डिश बटर चिकन खाने के लिए 1 लाख 23 हजार रुपये चुकाने पड़े। दरअसल, बटर चिकन खाने के लिए इस शख्स ने मेलबर्न के सीबीडी से 30 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में स्थित वेब्रिए से अपना सफर शुरू किया था। लॉकडाउन की वजह से इस व्यक्ति पर 1652 डॉलर का भारी भरकम फाइन लगा। 1652 डॉलर भारतीय करंसी के हिसाब से 1 लाख 23 हजार रुपये के आसपास है। मेलबर्न पुलिस के मुताबिक इस वीकेंड में 74 लोगों को फाइन भरना पड़ा है। इस सबने लॉकडाउन का नियम तोड़ा था।

ऑस्ट्रेलिया में अब तक 12 हजार 69 कोरोना वायरस के केस हैं। मेलबर्न में पिछले गुरुवार से नया लॉकडाउन शुरू हुआ है। जिसमें कुछ नए दिशा-निर्देश दिए गए हैं। व्यायाम करना आवश्यक सामान खरीदने और स्कूल जाने के लिए बाहर निकलने पर जुर्माना नहीं लगेगा।