ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एक रेस्तरां से ऑनलाइन ऑर्डर किए गए खाने में छिपकली निकलने का मामला सामने आया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह घटना 14 जनवरी की है।
कौस्तव कुमार सिन्हा ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने रेस्तरां से मंगाई सब्जी में छिपकली निकलने का आरोप लगाया है। वीडियो में शख्स ने बताया है कि उसने नोएडा के ग्रेनो वेस्ट स्थित पंजाबी रसोई रेस्तरां से खाना मंगवाया था। उसने जैसे ही खाना खोला उसके अंदर से छिपकली निकली। मरी हुई छिपकली को देखकर शख्स के होश उड़ गए। पीड़ित युवक ने ट्विटर के जरिए इसकी शिकायत दर्ज करवाई है।
शख्स ने अपने ट्वीट में लिखा, 'ग्रेटर नोएडा वेस्ट में पंजाबी रसोई रेस्तरां से ऑर्डर किए गए खाने में एक मरी हुई छिपकली को देखकर हैरान हूं। कोविड के बीच क्या यह सब जान बूझकर हो रहा है, यह बहुत ही खराब अनुभव था।'
इस ट्वीट के बाद कंपनी ने मामले पर संज्ञान लिया है। शख्स को रिप्लाई करते हुए कंपनी ने कहा जिस पंजाबी रसोई नाम के रेस्तरां पर आरोप लगाया था। उससे लगातार उसके फोन नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की गई। लेकिन रजिस्टर्ड की तरफ से फोन उठाया ही नहीं गया।