जब सड़क पर दौड़ता नजर आया शेर, वीडियो वायरल

जंगल का शेर अगर लोगों के बीच पहुंच जाए तो क्या होगा। हर तरफ लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगेंगे। ऐसा ही एक वाक्या हाल ही में गुजरात के मधवापुर में कुछ लोगों के साथ हुआ। भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुसांता नंदा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है जो गुजरात के माधवपुर का बताया जा रहा है। वीडियो में एक शेर लोगों की मौजूदगी में गांव में भागते हुए नजर आ रहा है। हालांकि वीडियो शेयर किए जाने के बाद से 7 सेकंड का वीडियो 5,000 से अधिक बार देखा जा चुका है।

जब बंदरगाह देखने पहुंच गई शेर की पूरी फैमिली, तस्वीरें

वीडियो शेयर करते हुए नंदा ने लिखा कि भारत के अलावा एक-दूसरे के लिए ऐसी सहिष्णुता और कहां मिलेगी?

वीडियो में आप देख सकते है जैसे ही शेर भागते हुए आता है तो लोग पीछे हट जाते हैं। कोई भी शेर को पकड़ने या फिर उसे चोट पहुंचाने की कोशिश नहीं करता। इसके साथ ही, शेर भी सड़क पर मौजूद किसी भी इंसान पर हमला करने की कोशिश नहीं करता। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने सुशांत नंदा से सवाल भी किया कि क्या शेर सुरक्षित है तो उन्होंने जवाब दिया कि वह बिल्कुल सुरक्षित है।

गुस्सैल हाथी ने किया बाइक सवार का पीछा, फिर हुआ ऐसा... देखें वीडियो