इस दुनिया में कई लोग हैं जो किताबों के दीवाने होते हैं और पूरे दिन अलग-अलग तरह की किताबें पढ़ना पसंद करते हैं। ऐसे लोगों के लिए लाइब्रेरी स्वर्ग के समान हैं जहां से लोग किराए पर किताबें अपने घर ले जाते हैं। कई असामाजिक तत्व ऐसे भी होते हैं जो उन किताबों को लौटाते भी नहीं हैं। लेकिन इसका एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं उत्तरपूर्वी पेंसिल्वेनिया में 50 साल से लाइब्रेरी की किताब नहीं लौटाई गई थी जिसे अब हर्जाने के साथ एक पत्र लिख लौटाया गया हैं।
विल्केस-बैरे सिटीजन्स वॉयस की रिपोर्ट के मुताबिक बर्टन हॉब्सन की लिखी गई किताब “कॉइन्स यू कैन कलेक्ट” की 1967 की प्रति पिछले महीने लुज़र्न काउंटी के प्लायमाउथ पब्लिक लाइब्रेरी में 1,483 रुपए के हर्जाने के साथ वापस लौटाई गई। किताब के साथ में एक लेटर भी था जिसमें लिखा गया था कि पचास साल पहले एक छोटी लड़की ने 1971 में इस किताब को लाइब्रेरी से लिया था।लेटर में लिखा गया है, जैसा कि आप देख सकते हैं, उसने मेरी बहुत अच्छी देखभाल की,” ये लेटर लिखने वाली महिला ने आगे लिखा है कि वह अक्सर किताब को वापस करने के बारे में सोचती थी, लेकिन उसे मौका नहीं मिल पा रहा था कि वो किसी तरह से किताब वापस कर सके। लेटर में ये भी लिखा है कि वह जानती थी कि उसे 20 डॉलर का जुर्माना नहीं लगेगा। लाइब्रेरी की निदेशक लौरा केलर ने कहा कि ये लेटर और किताब दोनों जल्द ही प्रदर्शित किए जाएंगे। फिलहाल लेटर लिखने वाली महिला की पहचान उजागर नहीं हुई है, हालांकि लौरा ने कहा कि अगर यह कहानी अखबार में प्रकाशित हुई है तो उसके परिवार और दोस्तों को इस बारे में अब तक मालूम हो ही गया होगा।