सब्जी बेचने वाला शख्स रातोंरात बना करोड़पति, पूरी घटना कर देगी आपको हैरान

किस्मत का खेल अनोखा होता हैं जो कब किसी के हालात बदल दे कुछ कहा नहीं जा सकता हैं। ऐसा ही कुछ हुआ पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक सब्जी वाले के साथ। जी हां, एक सब्जीवाले की रातोंरात किस्मत चमक गई और वह करोड़पति बन गया। यह पूरी घटना बेहद चौकाने वाली हैं। यहां एक सब्जी बेचने वाले ने जिस लॉटरी के टिकट को कूड़ेदान में फेंक दिया था, बाद में पता चला है कि उसी टिकट से वह एक करोड़ रुपये जीत गया है।

जिस शख्स ने लॉटरी जीते हैं, उसका नाम सादिक बताया जा रहा है और वह कोलकाता के दमदम इलाके में सब्जी की दुकान लगाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सादिक ने नए साल से एक दिन पहले यानी 31 दिसंबर, 2019 को अपनी पत्नी के साथ नगालैंड लॉटरी के पांच टिकट खरीदे थे। दो जनवरी को जब लॉटरी के इनामों की घोषणा हुई तो कुछ दुकानदारों ने उससे कह दिया कि उसे कोई इनाम नहीं मिला है, जिसके बाद सादिक ने गुस्से में सारे टिकट कूड़े में फेंक दिए।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीन जनवरी को जब सादिक कुछ सामान लेने के लिए उसी दुकान पर गया, जहां से उसने लॉटरी के टिकट खरीदे थे, तब उस दुकानदार ने उसे बताया कि वह एक करोड़ रुपये का इनाम जीत गया है। इसके बाद सादिक की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उसने तुरंत यह बात जाकर अपनी पत्नी अमीना तो बताई। इसके बाद दोनों ने कूड़ेदान में लॉटरी के टिकटों को खोजना शुरू किया। काफी खोजबीन के बाद उन्हें वो पांचों टिकट मिल गए।

सादिक ने जो पांच टिकट खरीदे थे, उसमें से एक पर उसे एक करोड़ रुपये, जबकि बाकी के चार टिकटों पर उसने एक-एक लाख रुपये का इनाम जीता है। सादिक की पत्नी अमीना का कहना है कि इन पैसों से उनकी जिंदगी बदल सकती है। उन्होंने बताया कि उनके पति ने बच्चों के लिए एक एसयूवी भी बुक करा ली है।

अमीना ने बताया कि उनका परिवार काफी खुश है और अब वो पैसों के आने का इंतजार कर रहे हैं। वह अपने बच्चों को एक अच्छे स्कूल में भेजना चाहती हैं, ताकि उनकी पढ़ाई अच्छे से हो सके। हालांकि बताया जा रहा है कि लॉटरी के इनाम मिलने में दो-तीन महीने लग सकते हैं।