किताबों के साथ बिल्लियां भी देता है यह बुकस्टोर, पूरी करनी होती हैं यह शर्त

कोई भी बुकस्टोर अपने किताबों के संग्रह के लिए जाना जाता है जो कि इसकी विशेषता होती हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे बुकस्टोर के बारे में बताने जा रहे हैं जो किताबों के साथ बिल्लियों के लिए भी जाना जाता हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं कनाडा की जहाँ Otis & Clementine’s Books And Coffee बुकस्टोर की जहां पर आप किताबों के बीच Orphaned Kittens के साथ खेलने का मजा भी ले सकते हैं।

जी हाँ, इसी के साथ अगर आपको इन्हें घर ले जाना है, तो आप ऐसा भी कर सकते हैं। मिली खबर के मुताबिक उन्हें घर ले जाने के लिये कुछ नियम व शर्तें भी बनाई गई है जिन्हे आपको फ़ॉलो करना होगा। इस दुकान की मालकिन Ellen Helmke का कहना है कि 'ये बिल्लियां रास्ते से उठाई हुई नहीं हैं। ये South Paw Conservation Nova Scotia Rescue Group द्वारा दी गई हैं। ये समुदाय इन बिल्लियों को एक बेहतर ज़िंदगी देने की कोशिश कर रहा है।' इसी के साथ उन्होंने बताया कि, 'अगर कोई इन Kittens को गोद लेना चाहता है, तो इसके लिये Adoption प्रक्रिया का पालन करना होगा। गोद लेने की ये प्रक्रिया South Paw Conservation द्वारा पूरी की जाती है, जिसका कुल ख़र्च 55 Canadian Dollars (or 194 US dollars) आता है।

इसके साथ ही आपको Kitten को घर ले जाने से पहले References भी देने होते हैं। ' इसी के साथ Ellen Helmke का कहना है कि, 'बुक स्टोर के पास लगभग 30 बिल्लियां हैं। कुछ लोग सिर्फ़ बिल्लियों को देखने के लिये यहां आते हैं, तो कुछ किताबों के बीच उन्हें देख कर चौंक जाते हैं।' वाकई में यह बहुत अनूठा और गजब है।