25 किलो बड़ी लॉलीपॉप बनाने का यह अनोखा वीडियो हो रहा वायरल, देखें यहां

बच्चों को लॉलीपॉप खाने का बड़ा मन होता हैं। आपने भी अपने बचपन में कई बार लॉलीपॉप का स्वाद चखा होगा। छोटी सी लॉलीपॉप का स्वाद लेते हुए बच्चे काफी देर तक इसका मजा लेते हैं। अब जरा सोचिए कि आपको बड़ी लॉलीपॉप मिल जाए जिसका वजन 25 किलो हो तो। जी हां, इसका एक अनोखा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं जिसमें 25 किलोग्राम का लॉलीपॉप बनाया गया हैं। इससे पहले इन्होने 50 किलोग्राम की आइसक्रीम बनाई थी। फिरोज एक यूट्यूबर है और उन्होंने यह अनोखा कारनामा कर दिखाया है।

आप देख सकते हैं यूट्यूब पर Village Food Channel पर इस वीडियो को शेयर किया गया है। इस वीडियो में फिरोज छुट्टीपारा नाम के एक व्यक्ति ने एक दूसरे शख्स की मदद से एक विशाल लॉलीपॉप बनाया है। वैसे इसे देखकर बच्चा हो या बड़ा हर कोई इसे खाना चाहेगा। इस वीडियो की शुरुआत में छुट्टीपारा एक रेगुलर साइज का लॉलीपॉप बनाते हैं और फिर दिखाते हैं कि कैसे 25 किलो का भी लॉलीपॉप बनाया जा सकता है।

आप देख सकते हैं 25 किलोग्राम का लॉलीपॉप बनाने के लिए छुट्टीपारा ने एक स्टील के कंटेनर में चीनी और पानी को सभी सामग्रियों के साथ गर्म किया और फिर इस मिश्रण को एक गोल मिट्टी के बर्तन में डाल दिया। अब YouTube पर इस वीडियो को देखने वाले लोग कमेंट्स में इसे खाने की इच्छा जता रहे हैं।