केरल के कोट्टायम में वैलेंटाइन डे के दिन एक पत्नी ने अपने पति को लिवर डोनेट करके सच्चे प्रेम की मिसाल कायम की है। मामला कुन्नमकुलम के वेलूर कोट्टापाडी का है। यहां 39 वर्षीय प्रविजा ने अपने पति सुबीश (43) को लिवर डोनेट किया है।
मीडिया खबर के अनुसार, 17 घंटों तक चली यह सर्जरी कोट्टायम मेडिकल कॉलेज में सोमवार सुबह 6 बजे शुरू की गई। इस सर्जरी के दौरान सबसे पहले प्रविजा के लिवर का करीब 40% हिस्सा निकाला गया। समानांतर में सुबीश का लिवर भी निकाला गया। सर्जरी का पहला फेज शाम 5 बजे पूरा हुआ।
इसके बाद 5:30 बजे सुबीश के शरीर पर प्रविजा के लिवर के हिस्से को ट्रांसप्लांट करना शुरू किया गया। फिर अगले 5 घंटे बाद ऑपरेशन पूरा हुआ। इस ऑपरेशन को डॉक्टर आरएस सिंधु के नेतृत्व में 29 अन्य डॉक्टरों की टीम ने 9 तकनीशियनों की सहायता से सफल बनाया।वहीं ऑपरेशन के बाद सुबीश को आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया। एमसीएच अधीक्षक डॉ टीके जयकुमार ने बताया कि रात 10:30 बजे तक सर्जरी पूरी हो गई और एक घंटे के ऑब्जर्वेशन के बाद सुबीश को वेंटिलेटर पर रखा गया है। हालांकि सुबीश के लिए अगले 48 घंटे बहुत अहम हैं।