सोशल मीडिया पर शादी से जुड़े कई वीडियो इन दिनों वायरल हो रहे है। शादी में कई तरह की रस्में होती है जिनके वीडियो इन दिनों वायरल हो रहे है। शादी के दौरान ‘जूता चुराई’ रस्म बेहद अहम मानी जाती है। ‘जूता चुराई’ की रस्म में साली अपने होने वाले जीजाजी के जूते चुराती है। इसके बदले में वे दूल्हे से शगुन के तौर पर मुंह मांगे पैसे डिमांड करती है। यही वजह है कि पूरी शादी के दौरान दूल्हे और उसके घरवाले भी जूते की खूब देखभाल करते हैं। इस रस्म में कई बार नौबत छीना-झपटी तक पहुंच जाती है। ‘जूता चुराई’ रस्म को कुछ लोग ऐसा बना देते हैं, मानो कि वे किसी युद्ध के मैदान में जंग लड़ रहे हों।
सोशल मीडिया पर ‘जूता चुराई’ का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि होने वाले जीजाजी के जूते चुराने के लिए न केवल उनकी साली, बल्कि दुल्हन पक्ष के परिवार के लोग भिड़ जाते हैं। जबकि दूल्हे के घरवाले जूते को बचाने के लिए इधर-उधर दौड़ लगाना शुरू कर देते हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि इस दौरान लोग जूते को हवा में उछालकर फेंकना शुरू कर देते हैं। वहीं, कुछ लोग उसे लपकने की भी कोशिश करते हैं। एक तो आपको औंधेमुंह गिरते हुए भी दिखेगा। इस मजेदार वीडियो को weddingfables नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने कैप्शन में लिखा, 'आखिर इस रस्म में किसकी हुई जीत? दूल्हा और दुल्हन के परिवार के बीच इस जूता छुपाई रस्म का आप भी मजा लीजिए।'