बेटे की चाहत में पत्नी ने 60 साल की उम्र में पति की 35 साल की महिला से कराई शादी

झारखंड के राजनगर ब्लॉक के चांवरबांधा निवासी 60 साल के एक बुजुर्ग ने बेटे की चाहत में पहली पत्नी की मर्जी से 35 साल की महिला से दूसरा विवाह किया। बुजुर्ग लालमोहन महतो ने 35 साल की चैती महतो से पूरे रीति-रिवाज के साथ सात फेरे लिए। लालमोहन की पहली शादी 30 साल पहले सरला महतो से हुई थी। लालमोहन को सरला महतो से दो बेटियां हुईं, जिनमें एक की शादी भी हो गई है।

जब पहली पत्नी से लालमोहन को पुत्र की प्राप्ति नहीं हो पाई तब लालमोहन की पहली पत्नी ने पति की दूसरी शादी का निर्णय लिया। जिसके बाद लालमोहन महतो की दूसरी शादी राजनगर ब्लॉक के ही छोटा खीरी निवासी चैती महतो के साथ भीमखांदा मंदिर में हुई। इस शादी में सरला महतो के साथ दोनों परिवारों के लोग शामिल हुए।

युवती की भी नहीं हो रही थी शादी

समाजसेवी रामरतन महतो ने बताया कि अगर दोनों परिवार खुशी - खुशी आपसे में संबंध बनाए रखें, तो इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है। लालमोहन महतो को पुत्र की प्राप्ति नहीं हो सकी, जिस कारण पति-पत्नी ने निर्णय लिया है। चैती महतो की भी शादी नहीं हो पा रही थी और धीरे-धीरे उसकी उम्र भी बढ़ती जा रही थी। ऐसे में दोनों ही परिवार के लिए यह ठीक निर्णय रहा।