ऑस्ट्रेलिया (Australia) में 8 साल के एक बच्चे ने 314 किलो वजनी मछली (Fish) को पकड़कर 22 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इससे पहले इयान हिसे ने 1997 में 312 किलो वजनी टाइगर शार्क पकड़ी थी। जेडेन मिल्लौरो नाम के इस बच्चे ने 314 किलो वजनी शार्क पकड़कर रिकॉर्ड बनाया है। जेडेन अपने पिता के साथ फिशिंग के लिए सिडनी के साउथ कोस्ट से 160 किलोमीटर दूर ब्राउन माउंटेन के पास वाले इलाके में गया था। जेडेन पोर्ट हैकिंग गेम फिशिंग क्लब का सदस्य है और फिशिंग करना सीख रहा है।
पिता ने बताया कि वह जेडेन की जिद पर उसे फिशिंग के लिए ले गए थे। उन्होंने कहा- 'शार्क हमारी बोट के पीछे-पीछे आ रही थी। तभी जेडेन की नजर उस पर पड़ी। इस बीच उसने कांटे और जाल के जरिए उसे पकड़ लिया। हालांकि, शार्क को बोट पर खींचने में मैंने उसकी मदद की।'