रिटायर होने के बाद सामने आई पोस्टमैन की शर्मनाक करतूत, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

पुराने समय में सन्देश एक-जगह से दूसरी जगह भेजने का काम डाकिया ही करता था। हांलाकि आजकल तकनीक के चलते लोग डाक पर इतने निर्भर नहीं हैं लेकिन आज भी कई महत्वपूर्ण कागज़ डाक से ही भेजे जाते हैं। अब जरा सोचिये की आपके क्षेत्र का डाकिया आपकी चिट्ठी आगे से आई और आपको दे ही ना तो। जी हां, ऐसा ही कुछ करता था जापान में एक ऐसा पोस्टमैन जो दूसरों कि चिट्ठियों को देने के बजाय अपने ही घर में रख लेता था और इस बीच सबसे दिलचस्प बात यह है कि पोस्ट ऑफिस के अधिकारियों को इसकी खबर के बारे में तब पता चला जब वह पोस्टमैन रिटायर्ड हुआ।

इस मामले में अब अधिकारियों ने लोगों से वादा किया है कि वह सभी पत्रों को जल्द ही उनकी सही जगह डिलीवर कर देंगे। जी दरअसल इस मामले को जापान के कानागावा का बताया जा रहा है जहाँ मुख्य डाकिए के पद पर कार्यरत एक व्यक्ति ने 16 वर्षों से 24 हजार चिट्टियों को नहीं बांटा। यह बात तब सामने आई जब लोगों ने पत्र नहीं मिलने पर शिकायत की। वहीं विभागीय जांच में 61 वर्षीय डाकिए के बारे में पता लगा और ‘याकोहामा पोस्ट ऑफिस’ के अफसरों का कहना है कि, ''यह गड़बड़ी पिछले साल पकड़ में आई। जांच की गई तो उसके घर से 24 हजार से अधिक पत्र मिले।''

इस बारे में शुक्रवार को जापान पुलिस ने बताया, ''वह पोस्ट ऑफिस से चिट्ठियां लेकर निकलता, लेकिन उन्हें सही जगह डिलीवर करने की बजाय अपने घर पर डंप कर देता।'' डाकिए का कहना है कि, ''उस पर चिट्ठियां बांटने को लेकर दबाव था, लेकिन वो काम में अपने जूनियर्स से कम नहीं दिखना चाहता था। ऐसे में वह ऑफिस से ज्यादा से ज्यादा पत्र लेकर निकलता और उन्हें अपने घर में रख लेता। उसने गुनाह कबूल कर लिया है।''