जगन्नाथ की रथ यात्रा में लाखों लोगों की भीड़ के बीच भक्‍तों ने एम्बुलेंस को दिया इस तरह रास्ता, वीडियो हुआ वायरल

ओडिशा के पुरी में जगन्नाथ रथ यात्रा (Jagannath Puri Rath Yatra) में शामिल होने के लिए हर साल देश के साथ ही विदेशों से भारी संख्या में लोग यहां आते हैं। भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा प्रत्येक वर्ष आषाढ़ शुक्ल की द्वितीया को जगन्नाथपुरी से शुरू होती है। मान्‍यता है कि भगवान जगन्नाथ (Jagannath) का रथ खींचने से पुण्‍य मिलता है। जिसकी वजह से यहां लाखों श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगता है। ऐसे में स्‍वाभाविक है कि इस भीड़ में लोगों का एक जगह से दूसरी जगह जाना मुमकिन नहीं है। लेकिन यहां भीड़ ने जिस तरह एक एम्बुलेंस को जाने का रास्ता दिया वह वाकई काबिल-ए-तारीफ है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, यहां लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ एम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए एकजुट हो गई।

खबर के मुताबिक 4 जुलाई को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा (Jagannath Puri Rath Yatra) के दौरान करीब 1200 स्‍वयंसेवकों और लाखों भक्‍तों ने एम्‍बुलेंस के जाने के लिए रास्‍ता बनाया। इस घटना का वीडियो पुरी के एसपी ने खुद अपनी ट्वीटर अकाउंट से शेयर किया है।