डबलिन (Dublin) के किलमनघ में अंतिम संस्कार में मोजूद लोग उस समय हैरान हो गए जब कब्र से आवाज आने लगी। दरअसल, 62 साल के शय ब्रैडली की 8 अक्टूबर को मौत के बाद अंतिम संस्कार के दौरान कब्र से आवाज आने लगी। ‘यहां काफी अंधेरा है, मुझे बाहर निकालो..., कब्र में से आ रही यह आवाज सुनकर अंतिम संस्कार में शामिल लोग हैरान हो गए। आवाज फिर भी आती है, वहां कोई पादरी है? मैं सुन सकता हूं। मैं शय हूं। मैं बॉक्स में हूं। आवाज में मृत व्यक्ति ने गाते हुए कहा है- हेलो ... मैं सिर्फ गुडबाय कहना चाहता हूं।’
दरअसल, किलमनघ किलकेनी के शय ब्रैडली ने अपनी मौत के पहले यह रिकॉर्ड कर लिया था। उनकी बेटी एंड्रिया ब्रैडली ने बताया, 'शय एक जिंदादिल इंसान थे। वह जाते-जाते भी लोगों को हंसाना और हैरात में डालना चाहते थे, इसलिए उन्होंने प्रैंक करने की योजना बनाई थी। इसके लिए यह रिकॉर्डिंग की थी।'