Teddy Day Special : इस दिन के शुरुआत की अनोखी कहानी हैरान करने वाली

7 फ़रवरी से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी हैं जो कि 14 फरवरी तक चलेगा। आज 10 फ़रवरी हैं जो कि टेडी बियर डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता हैं। इस दिन सभी कपल अपने पार्टनर को उनकी पसंद का टेडी बियर देकर ओप्यार जताते है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस टेडी बियर डे की शुरुआत कैसे हुई थी जो कि बेहद ही अनोखी कहानी हैं। तो आइये जानते है इस अनोखी कहानी के बारे में।

जी दरअसल, टेडी बियर डे सेलिब्रेट करने के पीछे 14 नवंबर 1902 की एक दिलचस्प घटना है। कहा जाता है इस दिन अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति थियोडोर रूजवेल्ट मिसिसिपी में शिकार पर गए थे। जहां उनके सहायक होल्ट कोलीर ने एक काले भालू का शिकार करने के लिए पेड़ से बांध दिया। लेकिन रूजवेल्ट ने भालू का शिकार करने से इनकार कर दिया और कहा कि एक बंधे हुए और तड़पते हुए जानवर को मारना शि‍कार के नि‍यमों के खि‍लाफ है। वहीं रूजवेल्ट ने भले ही भालू को नहीं मारा मगर इस भालू का एक कार्टून बना लिया। कार्टून बनाने वाले आर्टिस्ट क्लिफोर्ड बेरीमैन ने इस घटना पर आधारित एक कार्टून बनाया, जो कि 16 नवंबर, 1902 को द वॉशिंगटन पोस्ट अखबार में भी छापा गया था।

बाद में रुजवेल्ट के इस कार्टून को मॉरिस मिकटॉम नाम के एक रूसी यहूदी ने देखा जो ब्रुकलिन में दिन में टॉफियां बेचते थे । कहा जाता है मॉरिस दिन में टॉफियां बेचते थे और रात में अपनी पत्नी के साथ मिल कर सॉफ्ट टॉय बनाते थे। कार्टून से प्रभावित होकर मिकटॉम ने एक कपड़े से भालू का बच्चे का खिलौना बनाया और अपनी दुकान पर रखा और नीचे लिखा टेडी बीयर। टेडी इसलिए, क्योंकि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति थियोडोर रूजवेल्ट का निक नेम टेडी था और उन्होंने एक बीयर की जान बचाई थी। वहीं मिकटॉम ने एक ऐसा खिलौना बना कर राष्ट्रपति रूजवेल्ट को भी भेजा और उन्होंने तुरंत इसके लिए अपना नाम इस्तेमाल करने की अनुमति दे दी। अपनी तरह एक अकेला और अनोखा खिलौना लोगों को काफी पसंद आया। यहां तक कि मिकटॉम ने अपनी आइडियल नोवेल्टी एंड टॉय कंपनी की स्थापना कर दी और जमकर इस खिलौने का उत्पादन किया। उसी के बाद से टेडी बीयर प्यार का प्रतीक बन गया और 10 फरवरी के दिन को टेडी डे मनाया जाने लगा।