चीन में एयर हॉस्टेस की इस खास ट्रेनिंग के बारे में जान आप भी रह जाएंगे दंग

जब भी कभी हवाईजहाज से सफ़र करते हैं तो आपकी हेल्प के लिए हवाईजहाज में फ्लाइट अटेंडेंट होती हैं। फ्लाइट अटेंडेंट की अपनी एक अलग ही स्टाइल और पोस्चर होता है जिसके लिए वे जानी जाती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके लिए उन्हें ट्रेनिंग के किस दौर से गुजरना पड़ता हैं। हम आपको बताने जा रहे हैं कि चीन में किस तरह से फ़्लाइट अटेंडेंट बनने के लिए खास ट्रेनिंग दी जाती हैं। तो आइये जानते है इसके बारे में।

- ट्रेनिंग में इन लड़कियों को अपने दांतों के बीच चॉपस्टिक को रखना होता है और सिर पर मैग्जीन रखनी होती है। इससे पोस्चर बेहतर होता है।

- लड़कियों को ट्रेनिंग में एक और एक्सरसाइज करवाई जाती है जोकि बैलेसिंग होती है। इसमें इन्हें अपने सिर पर गिलास बोतल को रख कर बैलेंस करना होता है। ट्रेनिंग के दौरान लड़कियों के घुटनों के बीच पेपर रखा जाता है जिससे कि वे सीधा खड़ा होना सिख सकें।

- सुरक्षा ट्रेनिंग का अहम हिस्सा है। इसके लिए स्पैशल क्लास लगाई जाती है,जिसमें उन्हें मार्शल आर्ट तकनीक जैसे कि कुंग फू और तायक्वोंडो सिखाई जाती है।

- लड़कियों को मजबूत बनने के लिए ट्रेनिंग दी जाती है। अचानक किसी हमले का कैसे जवाब दें यह सब कुछ इन्हें ट्रेनिंग के दौरान सिखाया जाता है। उन्हें पहली बार में ही एक हाथ से सिरैमिक प्लेट को तोड़ना होता है।