यहां आराम की नींद लेने के मिलते हैं 40 लाख रुपए, वो भी नासा की तरफ से

इस दुनिया में मुश्किल से ऐसे इंसान देखने को मिलते हैं जिन्हें सोना पसंद नहीं होता हैं और कई इंसान तो ऐसे होते हैं जिन्हें केवल सोना ही पसंद होता हैं। जी हां, पूरे दिन की थकान के बाद आराम की नींद सभी को पसंद आती हैं और अगर बात छुट्टी वाले दिन की हो तो सभी अपने सोने के लिए एक लम्बा समय निकालते हैं।

अब जरा सोचिए की आपके सोने की इस आदत के ही आपको पैसे मिलने लगे तो कैसा रहेगा। अरे भाई! सोने के पैसे मिले तो किसे पसंद नहीं आएगा। अगर आपको सोने के लिए भी पैसे दिए जाए तो इससे अच्छा जॉब कोई नहीं हो सकता है।

अगर आप भी ऐसी ही कोई नौकरी चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए ही हैं। सूत्रों की माने तो नासा प्रोफेशनल स्लीपर्स को हायर करता है और वो इन लोगों पर साइंटिफिक टेस्टिंग करता है। खास बात तो ये है कि इसके लिए नासा लोगों को सैलेरी भी देता है। जी हाँ, सुनने में आया है कि प्रोफेशनल स्लीपर्स को नासा 40 लाख रुपए सलाना फीस सिर्फ सोने के लिए ही देता हैं।