पीछले 20 सालों से पानी में ही रहती हैं ये महिला, चाहे गर्मी हो या कड़ाके की सर्दी

सर्दियों का मौसम जारी हैं और भारत के कई इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही हैं। इस ठिठुरन भरी सर्दी में कई लोगों की तो पानी को देखकर ही कंपकपी छूट जाती हैं तो नहाना तो दूर की बात हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं जो चाहे गर्मी हो या कड़ाके की सर्दी पीछले 20 सालों से पानी में ही रहती हैं। इसके पीछे का कारण बहुत ही हैरान कर देने वाला हैं।

कटवा जिले के गोवई गांव में रहने वाली एक महिला की उम्र करीब 60 साल है। महिला की मानें तो वह बीस साल से रोज सुबह उठते ही तालाब की ओर निकल पड़ती है। हर रोज बारह से 14 घंटे तालाब में ही रहती है और फिर शाम ढलते ही घर लौट आती है। महिला लगभग अपना पूरा दिन गले तक पानी में रहकर ही बिताती है। वह वर्ष 1998 से ऐसा कर रही हैं।

घर वालों के मुताबिक महिला एक बिमारी की वजह से ऐसा करती है। उसकी त्वचा में काफी जलन होती है इसलिए वह अपना दिन का ज्यादातर हिस्सा तालाब में ही गुजारती है। आलम ये है कि वह खाना भी तालाब में ही खाती है। महिला के बेटे का कहना है कि 20 साल पहले मम्मी की तबीयत खराब होने के कारण धूप में आते ही उनकी त्वचा जलने लगती थी और पानी में राहत मिल जाती थी। इस बीमारी की वजह से ही उन्होंने अपनी जिंदगी जीने का ये रास्ता खोज लिया और तालाब ही उनका अस्थाई आशियाना बन गया।