भारत के इस शहर में पानी की जगह नल में आने लगी शराब, सामने आया चौंकाने वाला कारण

जरा सोचिये कि आपके घर में पानी वाले नल में पानी की जगह अचानक शराब आने लगे तो कैसा होगा। हांलाकि यह शराब पीने वालों के लिए लॉटरी साबित होगी लेकिन वहीँ सामान्य लोगों के लिए परेशानी का कारण भी बनेगी। ऐसा ही कुछ हुआ केरल के त्रिसूर में जहां एक सोसायटी में रहने वाले लोग उस समय परेशान हो गए जब उनके घर के किचन में लगे नल से पानी की जगह शराब निकलने लगी। तो आइये जानते हैं इस हैरान करने वाले मामले के बारे में।

दरअसल, केरल के त्रिसूर में चलाकुडी कस्बे में स्थित सोलोमोन ऐवन्यू अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों के बीच उस वक्त हड़कंप मच गया जब उनके घर के नल से पानी की जगह अल्कोहल निकलने लगा। अपार्टमेंट के लोगों ने बताया कि सुबह में नल से भूरे रंग का पानी आ रहा था और उससे गंध भी आ रही थी। अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों को शक हुआ कि किसी ने पानी की टंकी में शराब मिला दी है लेकिन जांच में यह पता चला कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। इसके बाद अपार्टमेंट के लोगों ने इस बात की शिकायत नगर निगम के अफसरों से की।

जांच के दौरा पता चला कि यह गड़बड़ी आबकारी विभाग द्वारा हुई है। आबकारी विभाग के अधिकारियों ने 6000 लीटर जब्त शराब एक गड्ढे में फेंक दिया था। यह शराब उस गड्ढे से बहकर पास के ही एक कुएं में चली गई। यह कुआं सोलोमोन ऐवन्यू के लोगों के पीने के पानी का मुख्य स्रोत है। हालांकि नगर निगम के अधिकारी कुएं की सफाई करा रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि वो तब तक इस कुएएं की सफाई कराएंगे जब तक पानी पीने लायक न हो जाए। वैसे पूरे देश में केरल एक ऐसी जगह है, जहां एल्कोहल की सबसे ज्यादा खपत होती है।