आज के समय में डॉक्टर्स के सामने भी कई ऐसी मुश्किलें आने लगी हैं जो उनको सोचने पर मजबूर कर देती हैं। एक ऐसा ही अनोखा किस्सा आया इटली में सामने आया जिसमें एक ऐसी लड़की है जिसके शरीर से जिम में कसरत करने के बाद पसीने की जगह खून निकलने लगता है। यह पूरा मामला बेहद ही हैरान करने वाला हैं। 21 वर्ष की लड़की एक अजीबो-गरीब बीमारी से त्रस्त है, जिसके शरीर से किसी भी तरह की शारीरिक मेहनत करने पर पसीने की जगह खून बहने लगता है।
कसरत करने के दौरान युवती के सिर से लेकर हथेलियों तक से खून आने लगता है। डॉक्टर भी इस तरह की बीमारी को देखकर हैरान हैं कि आखिर पसीने की जगह खून क्यों निकलने लगता है। जब युवती की जांच की गई तो मालूम चला कि लड़की को ब्लड स्वेटिंग नाम की एक बीमारी है।इस बीमारी के तहत पसीने की जगह खून बहने लगता है। फिलहाल युवती का इटली में ही इलाज चल रहा है और डॉक्टर उसके रक्तचाप को नियंत्रित कर ब्लड स्वेटिंग को रोकने की कोशिश कर रहे हैं। युवती अभी पूरी तरह से ठीक नहीं है। उसका इलाज चल रहा है।