सड़क से गुजर रहे बुजुर्ग पर लकड़बग्घे ने किया हमला, वीडियो में देखें कैसे बची जान

जंगल के नजदीक बसे गाँवों में अक्सर जानवर इंसानों पर हमला करते रहते है। कुछ लोग खुशकिस्मत होते है जिनको बचाने के लिए कोई फ़रिश्ता आ जाता है। इन दिनों पुणे की खेड़ तहसील से जानवर द्वारा एक इंसान पर हमले का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते है कि सड़क पर एक बुजुर्ग इन्सान चल रहा है तभी बगल के जंगल से एक लकड़बग्घा उस पर अचानक हमला कर देता है। तभी वहां से जा रहे एक शख्स ने लाठी के दम पर लकड़बग्घे को डरा कर भगा दिया।

इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कराई। एक यूजर ने कहा कि अगर ये शख्स वक्त पर नहीं पहुंचता तो बुजुर्ग का बचना मुश्किल था। वहीं एक दूसरे यूजर ने कहा कि बुजुर्ग शख्स की किस्मत अच्छी थी कि उन्हें बचाने के लिए वहां कोई हिम्मती नौजवान मौजूद था। जबकि एक और अन्य यूजर ने कहा कि बेहद कम होता है कि लकड़बग्घा कई बार इंसान की जान लेकर ही उसका पीछा छोड़ता है।