तलाक लेने का कारण बना पत्नी का मोटापा, पति भरण पोषण के लिए लाखों रूपये देने को तैयार

शादी एक अटूट रिश्ता माना जाता हैं जिसमें दो शरीर एक-दूसरे के मन से जुड़े होते है। लेकिन जरा सोचिए कि आपका शरीर ही आपकी शादी एक टूटने का कारण बने तो। जी हां, ऐसा ही एक मामला देखने को मिला मध्य प्रदेश के भोपाल मे। यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी के मोटापे से परेशान होकर उससे तलाक मांगा है। और तो पति भरण पोषण के लिए लाखों रूपये तक देने को तैयार हैं। तो आइये जानते हैं पूरा मामला।

पति का कहना है कि वो कहीं भी जाता है तो लोग उसे मोटी पत्नी का ताना देते हैं और उसका मजाक उड़ाते हैं। पति का कहना है कि 10 साल पहले जब उसकी शादी हुई थी, उस वक्त उसकी पत्नी दुबली-पतली थी। उस समय उसका वजन 56 किलो था, लेकिन बेटे के जन्म के बाद अचानक उसका वजन बढ़ने लगा। पति ने फैमिली कोर्ट की काउंसलर सरिता राजानी को बताया कि जब पत्नी का वजन बढ़ने लगा तो उसने इसके प्रति उसे आगाह भी किया था, लेकिन उसकी पत्नी ने उसकी बातों को अनसुना कर दिया। इसकी वजह से उसका वजन 102 किलो हो गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शख्स पेशे से प्रोफेसर है। उसका कहना है कि पत्नी उसकी बात नहीं मानती है। उसने बताया कि पत्नी का वजन कम करने के लिए वह अब तक पांच लाख रुपये से अधिक खर्च कर चुका है। शख्स का कहना है कि वह किसी भी तरह अपनी पत्नी से तलाक लेना चाहता है। पत्नी को भरण पोषण के लिए वह एक मुश्त 25 लाख रुपये देने को भी तैयार है। इसके अलावा वह बच्चे के पालन पोषण के लिए भी रुपये देने को तैयार है।

हालांकि शख्स की पत्नी ने आरोप लगाया है कि पति का कॉलेज की लड़कियों के साथ अफेयर है, इसलिए वह तलाक लेना चाहता है। उसका कहना है कि उसका पति कॉलेज की लड़कियों के साथ फ्लर्ट करता है। उसने शक जताया है कि पति का किसी लड़की के साथ अफेयर चल रहा है। वहीं, काउंसलर का कहना है कि मोटापा तलाक का आधार नहीं हो सकता है। फिलहाल मामला कोर्ट में चल रहा है।