जानवर सिखा रहे इंसानों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, वायरल हो रही यह तस्वीर

कोरोना के कहर में पूरी दुनिया आ चुकी हैं और अब तक 77 लाख से भी ऊपर लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। ऐसे में जब तक वैक्सीन नहीं बन जाती हैं तब तक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ही इससे बचाव हैं। लेकिन आपको वह आलम तो ध्यान ही होगा जब शराब की दुकानें खुली थी और कई लंबी कतारे लगा लोग सोशल डिस्टेंसिंग (सामाजिक दूरी) भूल गए थे। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही हैं जिसमें जानवर इंसानों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना सिखा रहे हैं। इस पक्षी से हम इंसानों को भी कुछ सीख लेने की जरूरत है।

यूरोपिय देशों में धीरे-धीरे लॉकडाउन के प्रतिबंधों को कम किया जा रहा है, कोरोना वायरस में जीवन अब एक नए मोड़ से आगे बढ़ रहा है। जैसे-जैसे लोग अब घरों से बाहर निकल रहे हैं, वैसे-वैसे उनके बीच सोशल डिस्टेंसिंग कम होती दिखाई दे रही है। इस बीच एक पक्षी ने उदाहरण देते हुए समझाया है कि कोरोना से बचने के लिए सामाजिक दूरी का पालन करना बहुत जरूरी है। सोशल वीडिया पर वायरल हो रही यह फोटो ट्विटर पर 9 जून को पोस्ट की गई थी। इसके साथ कैप्शन में लिखा है, देखिए कैसे नियम बनाए रखना है?

वायरल हो रहे इस फोटो को बास टोमेन नाम के यूजर ने अपने ट्विटर अकाउंड पर शेयर किया है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करता इस चिड़िया को देश हर कोई हैरान है। फोटो पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने लिखा, ऐसा लगता है कि इस छोटे से पक्षी को सोशल डिस्टेंसिंग मेमो मिला है। वायरल हो रही इस तस्वीर में एक समुद्री पक्षी 'सीगल' नजर आ रहा है जो लोगों में उचित दूरी बनाए रखने में मदद करने के उद्देश्य से बनाए गए एक निशान के पास खड़ा है। वायरल फोटो में देखने पर ऐसा लगता है जैसे पक्षी कोई खाने का समान लेने के लिए कतार में लगी हुई है।