महिलाओं को अपने बालों को लेकर चिंता होती रहती हैं और उनकी चाहत होती हैं कि उनके बाल लंबे और चमकदार हो। कई महिलाएं अपने छोटे बालों को लेकर चिंतित रहती है। लेकिन आज इस कड़ी में हम आपको चीन के अनोखे गांव के बारे में बताने जा रहे हैं जहां की महिलाएं अपने बालों की वजह से ही चर्चे में हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं चीन के दक्षिण-पश्चिम के गुइलिन प्रांत में बसा गांव हुआंग्लुओ की। यहां एक समाज है जिसे याओ कहा जाता है। इस समाज की महिलाओं में लंबे बाल रखने की सदियों पुरानी परंपरा है। वैसे चीन के इस गांव को 'लॉन्ग हेयर विलेज' के नाम से भी पुकारते हैं। इस समाज की महिलाएं अपने पूरे जीवन में केवल एक ही बार बाल कटवाती हैं।
जी दरअसल, यहां महिलाएं जब अपने लिए जीवनसाथी की तलाश करती हैं, तो वो अपने बालों को स्कार्फ से ढक कर रखती हैं। वहीं लड़की के कटे हुए बालों को लड़की की दादी सजावटी डिब्बे में उसकी शादी होने तक संभाल कर रखती हैं। उसके बाद जब शादी होती है तो शादी के बाद लड़की के इन बालों को उसके पति को तोहफे में देने का रिवाज है। यहाँ हर साल 3 मार्च को 'लॉंग हेयर फेस्टिवल' मनाया जाता है। इस पर्व में महिलाएं गाना गाकर और डांस कर के अपने लंबे खूबसूरत बालों का प्रदर्शन करती हैं।