दिसंबर 2019 में चीन के वुहान शहर से फैलना शुरु हुआ कोरोना वायरस एक वैश्विक प्रकोप में बदल चुका है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे महामारी घोषित कर दिया है। 145 देशों में 1.80 लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं जबकि दुनिया भर में मौतों की संख्या 7,000 को पार कर गई है। हालाकि, इनमे से तकरीबन 75 हजार लोग ठीक हो चुके है। भारत में कोरोना के 126 मामले सामने आए हैं जबकि 3 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है।
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए वैज्ञानिक और शोधकर्ता लगातार इस बात पर जोर दे रहे हैं कि लगातार अंतराल में साबुन से हाथ धोए जाएं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कोरोना वायरस (COVID-19) बीमारी से संक्रमित मरीजों का इलाज करने के बाद डॉक्टर को कितनी बार हाथ धोना पड़ता है?
चाइना ग्लोबल टेलीविजन नेटवर्क की ओर से ट्विटर पर शेयर किए गए एक वीडियो में इस सवाल का जवाब दिया गया है। इलाज की प्रक्रिया की शुरुआत करने के दौरान कोरोना वायरस के रोगियों का इलाज करने वाले डॉक्टर सुरक्षात्मक सूट और कई दस्ताने पहनते हैं। इसके अलावा दस्तानों के ऊपर से भी हाथों को धोते रहते हैं।
वीडियो में, एक डॉक्टर के इलाज के दौरान पहना सूट उतारते हुए कई बार हाथ धोते नजर आ रही है। वह पहले अपने हाथों को धोती है और फिर, अपने जूते के कवर को उतारती है। फिर से अपने हाथों को धोती है और दस्ताने की पहली परत उतारती है और इस तरह एक एक करके अपना सूट उतारती है। इसक बाद मेडिकल गाउन को उतारने के बाद, फिर से डॉक्टर अपने हाथों को धोती है। उसके तुरंत बाद, उसने अपने मेडिकल गाउन की टोपी उतारी और हाथों को सख्ती से धोया। इस तरह से, वह अपना मेडिकल सूट उतारने के हर स्टेप के बाद अपने हाथों को धोती है। अंत में भी एक बार हाथ धोती है। वीडियो में जितनी बार डॉक्टर अपने हाथों को धोती है उसकी गिनती दिखाई गई है। वीडियो के अंत में पता चलता है कि सिर्फ सूट उतारते हुए उसने 11 बार हाथ धोए। इसके अलावा मरीज का इलाज करते हुए भी डॉक्टर हाथ धोते रहते हैं।