एक चूहे ने करा डाला करोड़ों का नुकसान, कार शोरूम हुआ आग के हवाले

जब भी कभी घरों में चूहे आ जाते हैं तो लोगों की चिंता बढ़ने लगती हैं क्योंकि चूहे चीजों को बर्बाद कर नुकसान करते हैं। लेकिन अब जरा सोचिए की कोई चूहा आपको करोड़ों का नुकसान पहुंचाए तो। जी हाँ, ऐसा ही कुछ हुआ हैदराबाद के मुशीराबाद में जहां एक चूहे की वजह से कार शोरूम में आग लग गई और करोड़ रूपये का नुकसान हुआ। यह मामला फरवरी माह का है। हालांकि अब जांच में ये पता लग रहा है कि इस हादसे के लिए एक चूहा जिम्मेदार था!

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आठ फरवरी को मुशीराबाद में मारुति नेक्सा कार शोरूम और सर्विस सेंटर में आग लग चुकी थी। इसमें 3 कारों समेत लगभग 1 करोड़ रुपये का सामान जल चुका था। पुलिस ने शॉट सर्किट के वजह से आग लगना मानते हुए मामले को बंद कर दिया। लेकिन, बाद में एक प्राइवेट कंपनी की तरफ से उस रात्री के CCTV की जांच की तो पता चला पाया है कि आग चूहे के वजह से लगी थी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे के दिन प्रातः लगभग दस बजे शोरूम में पूजा-अर्चना का आयोजन था। इसके लिए दिप भी जलाया गया था। र्रोम में दीपक रात्री तक जलता रहा। रात्री लगभग 11:51 बजे की फुटेज में कस्टमर्स सेवा कक्ष की टेबल पर एक चूहा नजर आता है। इसके बाद 11:55 बजे की फुटेज में चूहा दिप से जलती हुई बत्ती को खींचकर ले जाता हुआ नजर आता है। इसके बाद बत्ती को कुर्सी के नीचे छोड़ देता है। फिर कुर्सी के निचले भाग में आग लग जाती। लेकिन, उस दौरान भी चूहा टेबल पर ही रहता है। इसके बाद रात्री लगभग 12:06 बजे कुर्सी आग की लपटों से घिर जाती हैं। कुछ देर के बाद आग पूरे फ्लोर पर तेजी से फैलते हुए बेसमेंट में बने सर्विस केंद्र तक पहुंच जाती है। फिर आग वहां खड़ी गाडी को घेर लेती है। इस प्रकार शोरूम में आग लगती है।