अपनी अनोखी बनावट को लेकर चर्चा में है ये होटल, 1 दिन का किराया 1 लाख रुपए

दुनिया में आपने कई होटलों के बारे में सुना होगा जो अपनी बनावट और किराए को लेकर चर्चा में बने रहते है। इसी कड़ी में अमेरिका (America) के फ्लोरिडा (Florida) के हॉलीवुड में बना एक होटल अपने अनोखे बनावट की वजह से चर्चा में है। इस होटल की बनावट गिटार (Guitar Hotel) के आकार की है और यहां एक दिन के कमरे का किराया 73 हजार से लेकर 93 हजार रुपए तक है। लेकिन यह अधिकतम 1 लाख रूपए तक जा सकती है। इस होटल का नाम द सेमिनोल हार्ड रॉक होटल एंड कैसिनो है।

इस होटल को बनाने में 10,709 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत लगी है। इस होटल की कुल ऊंचाई 450 फीट है। दिन में तो यह खूबसूरत दिखता ही है। लेकिन रात में जब इसकी सारी लाइटें जल जाती हैं तो ये एकदम गिटार जैसा दिखने लगता है।

इस होटल में हर रात दो बार लाइट शो चलते हैं। साथ ही साथ संगीत का भी कार्यक्रम होता है। इसकी वजह से अभी इस होटल को देखने हजारों की संख्या में लोग जा रहे हैं। इस होटल में 635 लग्जरी कमरे हैं। इस होटल को अमेरिका में आर्किटेक्चर का बेहतरीन उदाहरण माना जा रहा है।