बीमारी से मिला अनोखा आईडिया, पानी बेचकर बना डाली 700 करोड़ की कंपनी, गूगल और फेसबुक में भी सप्लाई

वर्तमान समय में देखा जाता हैं कि लोग नए व्यवसाय की शुरुआत करने से पहले कई बार सोचते हैं कि वह चलेगा या नहीं। ऐसे में आपकी मेहनत तो जरूरी हैं ही, लेकिन इसी के साथ ही आपको चाहिए एक अनोखा आईडिया। आज हम आपको एक ऐसी ही महिला के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने अपने अनोखे आईडिया (Unique Idea) से पानी बेचते हुए 700 करोड़ की कंपनी खड़ी कर ली। अब इनका पानी गूगल और फेसबुक जैसी बड़ी कंपनियों में सप्लाई होता हैं। हम बात कर रहे हैं हिन्ट (HInt) की सीईओ कारा गोल्डिन की। तो आइये जानते हैं इसके पीछे की अनोखी कहानी के बारे में।

अमेरिका की सिलिकॉन वैली में ऊंची तनख्वाह पाने वाली महत्वाकांक्षी कारा गोल्डिन का वजन लगातार बढ़ रहा था। सुस्ती, थकान ज्यादा और जल्दी होने लगी थी। तब एक डॉक्टर दोस्त ने कारा से कहा कि अगर वह अपनी पीने की डाइट सही कर ले, तो स्वास्थ्य (Health) से संबंधित ज्यादातर चीजें अपने आप सही हो सकती हैं। तब कारा ने सॉफ्ट ड्रिंक (Soft Drink) छोड़ पानी पीना शुरू किया, लेकिन लगातार सादा पानी पीकर बोर हो गईं। इसके बाद वह पानी में कुछ फल के टुकड़े काट के रखने लगी। इससे पानी ज्यादा स्वादिष्ट हो गया। इस अनुभव से कारा को बिजनेस आईडिया (Business Idea) आया।

साल 2005 में कारा ने नेचुरल फ्रूट के साथ फ्लेवर्ड पानी की बॉटल का काम शुरू किया। बिना कोई प्रिजरवेटिव, शुगर या स्वीटनर इस्तेमाल किए कारा ने फ्लेवर्ड पानी (Flavored Water) की सप्लाई शुरू की। आज उनकी कंपनी हिन्ट की सालाना बिक्री 10 करोड़ डॉलर (700 करोड़ रुपए) से ज्यादा है। हिन्ट 26 फ्लेवर में ड्रिंक बना रही है। गूगल, फेसबुक (Facebook) सहित सिलिकॉन वैली की सैकड़ों कंपनियां अपने ऑफिस में इन ड्रिंक्स का इस्तेमाल करती हैं।

परेशानी के दिनों में कारा ने देखा था, वह हर दिन डाइट कोला की लगभग 10 केन पी रही थीं। यानि हर दिन 3 से 4 लीटर कैफीनयुक्त, कृत्रिम रूप से मीठा किया हुआ लिक्विड। इसी वजह से उन्हें सुस्ती और थकान ज्यादा हो रही थी। वजन और मुंहासे बढ़ रहे थे। इसके बाद कारा ने एओएल टेक ग्रुप की अपनी शीर्ष स्तर की नौकरी छोड़ दी। पूरी लाइफस्टाइल को बदला। तब एक महीने के अंदर उसका वजन 9 किलो कम हो गया, मुंहासे साफ हो गए। वह खुद को फिर से ऊर्जावान महसूस करने लगीं।