हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर से एक बेहद ही चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां, एक युवक के नाक से कोरोना टेस्टिंग के लिए इस्तेमाल होने वाली स्ट्रिप निकली है। बस्सी पंचायत के घट्टेवाल का युवक अश्वनी मार्च महीने में सेना भर्ती परीक्षा देने ऊना गया हुआ था। जिस समय पर यह भर्ती हुई उस समय कोरोना टेस्ट करवाना जरूरी था। इसी कड़ी में युवक ने ऊना के सरकारी अस्पताल में कोरोना टेस्ट करवाया, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई।
न्यूज़ 18 की खबर के अनुसार अश्वनी ने बताया कि टेस्ट करवाने के कुछ घंटे बाद ही उसकी तबियत खराब होने लगी। नाक और सर में दर्द शुरू हो गया। जिसके बाद निजी क्लिनिक से दवाई लेना शुरू कर दी। सिलसिला ऐसे ही चलता रहा। पांच महीने बीत गए।
युवक को दर्द अधिक सताने लगा। फिर अश्वनी के नाक से खून बहने लगा और लगातार छींके आने लगी। इसी बीच युवक को एक जोरदार छींक आई और उसके नाक से कोई रुई जैसा पदार्थ बाहर निकलने लगा। युवक ने इससे खींचकर बाहर निकाला तो उसके होश उड़ गए। युवक ने बताया कि उसके नाक से कोरोना टेस्टिंग के लिए इस्तेमाल होने वाली स्ट्रिप निकली, जो कोरोना टेस्ट के दौरान डॉक्टरों ने उसके नाक में छोड़ दी थी।
बता दे, यह आरोप सिर्फ युवक द्वारा लगाया गया है आधिकारिक तौर पर इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है। युवक ने सीएम हेल्पलाइन में इस बात की शिकायत दर्ज कराई है।