बीते दिनों में चुनाव आयोग ने हमारे देश में होने वाले आम चुनावों की तारीखों का एलान किया हैं। हमारे देश में चुनाव पूरी पारदर्शिता और निष्पक्ष होकर कारे जाते हैं। लेकिन दुनिया का एक ऐसा देश भी हा जहाँ सिर्फ दिखावे के लिए चुनाव का आयोजन कराया जाता है जबकि सभी को इसके नतीजे पहले से पता होते हैं। तो आइये जानते है इससे जुडी पोरी जानकारी के बारे में।
इस देश का नाम है उत्तर कोरिया। यहां होने वाले चुनाव को दुनिया का सबसे अनोखा चुनाव कहा जाता है। हर पांच साल पर यहां 'सुप्रीम पीपुल्स असेंबली' के लिए चुनाव होते तो हैं, लेकिन मतदान के दौरान हर मतपत्र पर केवल एक ही उम्मीदवार का नाम होता है और वो नाम है किम जोंग उन।
किम जोंग उन को दुनिया उत्तर कोरिया के तानाशाह के तौर पर जानती है। कहा जाता है कि किम जोंग की इजाजत के बिना यहां कोई भी काम नहीं होता है। वो अगर कानून बना दे तो उसे तोड़ने या फिर उसके खिलाफ विरोध करने की हिम्मत किसी में नहीं है।
10 मार्च को उत्तर कोरिया में 'सुप्रीम पीपुल्स असेंबली' के चुनाव को लेकर मतदान कराया गया, जिसके नतीजे पहले से ही तय माने जा रहे हैं। यहां के एक चुनाव अधिकारी का कहना है कि उत्तर कोरिया में चुनाव में हिस्सा लेना नागरिकों का कर्तव्य है और यहां ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं है जो उम्मीदवार को नकार दे।
यहां मतदाताओं को मतदान करते हुए मतपत्र पर केवल 'हां' या 'नहीं' ही लिखना होता है। उम्मीदवारों की अंतिम सूची से यह पता चलता है कि देश के नेतृत्व के साथ कौन है और कौन नहीं। आधिकारिक समाचार एजेंसी 'केसीएनए' के मुताबिक, पिछले चुनाव में यहां 99.97 फीसदी मतदान हुआ था। सिर्फ उन लोगों ने चुनाव में मतदान नहीं किया था, जो देश से बाहर थे।