
आज के दौर में स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाला लगभग हर व्यक्ति सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सक्रिय है। चाहे बच्चे हों या बड़े, हर कोई इंस्टाग्राम, फेसबुक, एक्स और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर अपना अकाउंट बनाए बैठा है। सोशल मीडिया स्क्रॉलिंग के दौरान अक्सर हमें कई तरह के वीडियो और तस्वीरें देखने को मिलती हैं। इनमें से कुछ वीडियो इतने चौंकाने वाले होते हैं कि उन्हें देखकर कोई भी दंग रह जाए। फिलहाल, एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है।
वायरल वीडियो में दिखा खतरनाक स्टंटआपने सलमान खान की फिल्म किक तो जरूर देखी होगी। उसमें एक सीन आता है, जहां सलमान खान ट्रैक पर दौड़ती ट्रेन के सामने से पटरियां पार करते हैं। हालांकि, वह सिर्फ एक फिल्मी सीन था, लेकिन हाल ही में वायरल हो रहे वीडियो में कुछ ऐसा ही नजारा असल जिंदगी में देखने को मिला।
वीडियो में दिख रहा है कि एक तेज रफ्तार ट्रेन आ रही है और अचानक एक लड़का भागते हुए रेलवे ट्रैक पार कर जाता है। यह सब इतनी तेजी से होता है कि देखने वालों की सांसें थम जाती हैं। ट्रेन लड़के के बेहद करीब थी, अगर जरा भी देर हो जाती, तो बड़ा हादसा हो सकता था। इस तरह के खतरनाक स्टंट जानलेवा साबित हो सकते हैं और इन्हें करने से सख्त परहेज करना चाहिए।
यह वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट thoda_hasso से पोस्ट किया गया है और इसे अब तक कई लोग देख चुके हैं। वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स की तरफ से मजेदार और चौंकाने वाले कमेंट्स भी आ रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, यमराज जी सो गए क्या? तो दूसरे ने मजाक में कहा, यमराज छुट्टी पर हैं। तीसरे यूजर ने लिखा, मौत को छूकर टक से वापस आ गया। वहीं, चौथे ने इस खतरनाक स्टंट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, इस लड़के को मौत का डर नहीं है।
एक अन्य यूजर ने बिल्कुल सही कहा, ऐसे ही लोग बेवजह रिस्क लेते हैं और फिर घर वाले रोते हैं। इस तरह के वीडियो लोगों के लिए सबक होने चाहिए कि स्टंटबाजी जानलेवा हो सकती है।