लगातार पेट में दर्द होने की शिकायत को लेकर जब 13 साल की एक लड़की अस्पताल पहुंची तो जांच के बाद डॉक्टर के होश उड़ गए। डॉक्टरों को बच्ची के पेट में आधा किलो बाल और शैम्पू के खाली पाउच मिले। यह मामला तमिलनाडु के कोयंबटूर का है। कोयंबटूर के वीजेएम अस्पताल में जब डॉक्टरों ने बच्ची की जांच की तो स्कैन में सामने आया कि बच्ची के पेट में गेंदनुमा कोई चीज है जिसकी वजह से उसे लगातार दर्द हो रहा था। डॉक्टरों ने एंडोस्कोपी के जरिए उसे बाहर निकालने का फैसला किया लेकिन यह कोशिश नाकाम साबित हुई। जिसके बाद अस्पताल के डॉक्टरों ने फैसला लिया कि पेट के ऑपरेशन के जरिए उस चीज को निकाला जायेगा
जब डॉक्टरों ने ऑपरेशन किया तो वो दंग रह गए क्योंकि जिसे वो गेंद समझ रहे थे, दरअसल में वो सिर के बालों की एक गठरी थी जिसका वजन लगभग 500 ग्राम था। इतना ही नहीं डॉक्टरों ने बच्ची के पेट से शैम्पू के कई खाली पाउच भी निकाले। डॉक्टरों के मुताबिक बच्ची अपने किसी करीबी संबंधी के गुजर जाने की वजह से अवसाद में थी जिसके वजह से वो बाल और शैम्पू के खाली पाउच खाने लगी थी जो उसके पेट में जमा हो गया था। डॉक्टरों का कहना है कि ऑपरेशन के बाद अब बच्ची को आराम है और वो तेजी से रिकवरी कर रही है।