आखिर क्यों करोड़ों की मालकिन छोले कुल्‍चे का ठेला लगाने पर हुई मजबूर

अक्सर आपने देखा होगा कि कई लोग ठेला लगाकर कड़ी मेहनत करते हैं और विकास कर करोड़ों के मालिक भी बन जाते हैं। लेकिन क्या आपने कभी ओस देखा हैं कि कोई करोड़ों का मालिक होकर ठेला लगाता हो। आज हम आपको एक ऐसी ही महिला के बारे में बताने जा रहे हैं जो करोड़ों की मालकिन हैं लेकिन फिर भी छोले कुल्‍चे का ठेला लगाती हैं। जी हाँ, यह सुनकर आपको हैरानी हो रही होगी लेकिन यह सच है। जी दरअसल हम बात कर रहे हैं एक ऐसी महिला की जो सडक पर छोले कुल्‍चे का ठेला लगाती है। वहीं महिला के पास खुद का 3 करोड़ का बंगला है और वह अपने बंगले में लाखों की एसयूवी कार भी रखती है। अब हैरानी का सवाल यह सामने आता है कि इतनी अमीर होने के बाद भी महिला ऐसा क्यों करती है।

परमाणु बम गिराने के लिए अमेरिका ने हिरोशिमा को ही क्यों चुना? जानें वजह

1 मार्च से यहां नहीं लगेगा ट्रेन या बसों में किराया, आना-जाना होगा मुफ्त

जी दरअसल, जो महिला छोले कुल्‍चे का ठेला लगा रही है उसका नाम है उर्वशी यादव और वह गुरुग्राम में रहती है। जी दरअसल कुछ साल पहले उर्वशी के पति का एक कार एक्सीडेंट हो गया था, जिसके कारण उन्होंने अपने घर की सारी जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठा ली। वहीं अपने पति के साथ हुई दुर्घटना के बाद उर्वशी ने काफी समय तक तो टीचर की नौकरी की, लेकिन कुछ समय बाद उन्हें यह अहसास हुआ, कि इतने कम पैसों से वह ना अपना घर चला पाएंगी और ना ही वह अपने पति का इलाज करवाने में समर्थ हो पाएंगी।

यह सोचने के बाद उन्होंने अपने दोस्तो के साथ छोले कुल्‍चे की दुकान खोलने का फैसला लिया। वहीं शुरूआत में उर्वशी के इस काम का उनके परिवार ने खूब विरोध किया, लेकिन उर्वशी ने हार नहीं मानी, और सड़क पर छोले कुल्‍चे की दुकान खोलने की ठान ली। उसके बाद उन्होंने इतनी मेहनत की कि आज उनके पास सब है। वह अब अपने छोले कुल्‍चे के उस ठेले से प्रतिदिन करीब 2000 से 3000 तक की कमाई कर लेती हैं, और अब वह अपने परिवार का खर्च भी चला पा रहीं हैं।