60 फीट ऊंचा रोबोट जिसे चलता देख आई पावर रेंजर्स की याद, देखें VIDEO

समय के साथ तकनिकी में लगातार इजाफा हो रहा हैं और जब बात तकनिकी की होती हैं तो जापान का नाम आना ही हैं। जापान की कई कंपनी रोबोट बनाने का काम कर रही हैं। ऐसे में जापान की योकोहामा शहर में स्थित Gundam फैक्ट्री ने एक ऐसा रोबोट बनाया जिसके चलते देख पावर रेंजर्स की याद आने लगती हैं। पावर रेंजर्स किस तरह दुश्मनों का सफाया करते थे। इस रोबोट को देख सभी हैरान रह जाते हैं।

जापानी कंपनी गुंडम ने अपने इस रोबोट का नाम RX-78 रखा है। इस रोबोट की ऊंचाई 60 फीट और वजन करीब 25 टन के आसपास है। आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि यह रोबोट कितना विशाल है। बता दें कि इस रोबोट को जापान की एक मशहूर एनिमेटिड सीरीज के काल्पनिक कैरेक्टर गुंडम के तर्ज पर तैयार किया गया है, जो साल 1970 के जमाने की चर्चित सीरीज रही है।

सोशल मीडिया पर इन दिनों इस रोबोट की वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो में यह रोबोट मूव करता नजर आ रहा है। यह विशाल रोबोट अपने कदम आगे बढ़ा रहा है और जमीन पर बैठ रहा है। इस रोबोट की क्रिया को देखकर पब्लिक हैरान है। RX-78 रोबोट का मूविंग स्टाइल सबसे ज्यादा आकर्षित करता है।

इस रोबोट की निर्माण करने वाली कंपनी गुंडम फैक्ट्री डॉट नेट ने बताया कि दुनियाभर से जानकारी इकट्ठा कर इसका निर्माण कराया गया है। फिलहाल ये रोबोट टेस्टिंग मोड में चल रहा है। लेकिन यह बात अभी तक नहीं पता चल पाया है कि तैयार होने के बाद कंपनी इससे किस तरह से काम लेगी।

RX-78 रोबोट को बनाने वाली कंपनी के अनुसार इस रोबोट का बाहरी निर्माण इसी साल जुलाई में ही पूरा हो चुका था और इसे आधिकारिक तौर पर अक्टूबर 2020 में फाइनली पेश किया जाना तय था। लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के कारण इसका सार्वजनिक अनावरण स्थगित कर दिया गया है। कंपनी जल्द ही इसके अनावरण की नई तारीख तय करेगी।