प्याज, गोभी, आलू के पकोड़े तो आप अक्सर खाते रहते है लेकिन आज हम आपके लिए लाए है गुलाब जामुन के पकोड़े। जी हां।। गुलाब जामुन के पकोड़े। गुलाब जामुन के पकोड़े बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
दरअसल, इंस्टाग्राम पर एक पेज है। नाम है delhi_tummy। इस इंस्टाग्राम अकाउंट पर गुलाब जामुन के पकोड़े का वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में आप देख सकते है कि सबसे पहले शख्स नॉर्मल पकोड़ों वाला बेसन का घोल तैयार करता है। लेकिन इसमें प्याज, आलू आदि डालने की जगह वह गुलाब जामुन से भरा एक डिब्बा पलट देता है। ऐसे में मीठे-मीठे गुलाब जामुन बेसन से कवर हो जाते हैं। इसके बाद क्या, बेसन की परत से कवर हो चुके गुलाब जामुन को वह गरमा-गरम तेल में डालकर तल देता है, जिसके बाद गुलाब जामुन पकोड़ा नाम की नई चीज ईजाद होती है।
इस वीडियो को देखकर बहुत से लोगों ने प्रतिक्रिया दी है। कुछ ने कहा कि ऐसा करने वाले को भगवान तो माफ कर सकता है, लेकिन मैं नहीं करूंगा। वहीं अन्य यूजर ने लिखा कि इस आदमी को जिंदा पकड़ा है। वहीं दूसरे ने लिखा कि कैसे खा सकता है कोई इसे।