गुजरात के राधनपुर शहर में एक दुकान में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब वहां मौजूद ग्राहक की जेब में रखे मोबाइल में अचानक धुंआ निकलने। धुंआ निकलते देख ग्राहक ने मोबाइल जेब से निकाला और नीचे फेंक दिया। इसके बाद पैरों से दुकान के बाहर कर दिया। मोबाइल से धुंआ निकलते देख लोग डर गए। यह पूरी घटना दुकान में लगे CCTV में कैद हो गई।
मामला राधनपुर में मानसी मोटर गैराज नाम की एक दुकान है। जहां, ग्राहक रामचंदभाई ठाकोर सुबह करीब 9 बजे पहुंचे थे। रामचंदभाई दुकान मालिक पप्पूभाई ठक्कर से बात कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने मोबाइल से धुंआ निकलते देखा। रामचंद ने बिना देर किए मोबाइल जेब से निकालकर फेंक दिया।मोबाइल में लगी आग से दुकान के कर्मचारी बाहर भाग गए। हालांकि, इसी दौरान रामचंदभाई ने पैरों से मोबाइल दुकान के बाहर फेंक दिया। इसके बाद मोबाइल ब्लास्ट हो गया। समय रहते मोबाइल दुकान से बाहर फेंकने के कारण बड़ा हादसा टल गया।