किस्मत अपने अनोखे खेल दिखाती हैं और कब यह पलट जाए कुछ कहा नहीं जा सकता हैं। इसका एक अनोखा मामला सामने आ रहा हैं केरल के कोल्लम से जहां एक शख्स को एक तरह बैंक ने कर्ज चुकाने के लिए कुर्की का नोटिस भेजा वहीँ दूसरी तरफ उसे लाखों की लॉटरी लग गई। मामला कोल्लम जिले के मैनागपल्ली का हैं जहां पुकुंजू ने आठ साल पहले घर बनाने के लिए कॉर्पोरेशन बैंक से 7.45 लाख रुपए का कर्ज लिया था। तब से वह कर्ज की रकम वापस करने के लिए संघर्ष कर रहे थे। लेकिन किस्मत ने ऐसा खेल दिखाया कि चंद घंटों में उनकी सारी मुसीबतें खत्म हो गई और वह मालामाल हो गया।
जी दरअसल पुकुंजू को बैंक ने उसी दिन कुर्की नोटिस जारी किया था। बताया जा रहा है बैंक ने दोपहर 2 बजे उन्हें कुर्की नोटिस दिया था। ऐसे में पुकुंजू ने बैंक से 12 लाख रुपए कर्ज लिया था और इसका भुगतान वह नहीं कर पा रहे थे। करीब डेढ़ घंटे के बाद उनके भाई का उनके पास फोन आया कि उन्होंने 70 लाख की लॉटरी जीती है। अब उन पर ब्याज समेत करीब 12 लाख रुपए का कर्ज हो गया था। वहीं बैंक का कुर्की नोटिस मिलने पर वह काफी चिंतित थे और उन्हें अपना घर खोने की चिंता थी लेकिन भगवान ने उनकी किस्मत बदल दी। बैंक द्वारा कुर्की नोटिस देने के दिन ही दोपहर लगभग 3:30 बजे उन्होंने अक्षय लॉटरी का शीर्ष पुरस्कार जीता। अब उनका किस्सा पूरे सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। आपको बता दें कि पुकुंजू अपने स्कूटर पर उत्तरी मैनागपल्ली क्षेत्र में मछली बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं।